शिवसेना कानपुर मण्डल पदाधिकारियों की एक बैठक बर्रा-6 स्थित कार्यालय मे सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता मण्डल प्रमुख शिवकुमार विश्वकर्मा ने करते हुए पदाधिकारियों को बताया की लव जिहाद की घटनाऐं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं जो हिन्दुओं के लिये चिंता का विषय है।जिस तरह सोसलमीडिया के माध्यम से जिहादी मुसलमानों युवाओं का एक बहुत बढ़ा जालसाजी के तहत हिन्दुओं की बहन व बेटियों को प्रेमजाल मे फसा कर उनका धर्म परिवर्तन कर जबरन धोखाधड़ी से निकाह कर लेते है इस तरह से हजारों बहन बेटियों की जिन्दगी बर्बाद हो रही है।भारत सरकार को चाहिए की फेसबुक एकाउंट बनने से पहले आधार कार्ड अनिवार्य कर देना चाहिए ताकी जालसाज मुस्लिम युवाओं द्वारा फर्जी फेसबुक पर आपना एकाउंट न बना सके एवं हजारों लाखों बेटियों व बहनों की जिंदगी बर्बाद होने से बच सके। । राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए शिवकुमार विश्वकर्मा ने कहा की रामराज्य का सपना दिखाने वाली भाजपा सरकार हत्या, लूट,फिरौती, बलत्कार,यादि अपराधिक घटनाओं व कोरोना महामारी रोकने में पूरी तरह फेल हो गयीं है।लाँकडाउन मे जिस तरह जन-मानस मे भेदभाव उत्पन्न किया गया उससे प्रदेश की जनता त्रस्त हो गयी है।साथ ही मण्डल प्रमुख ने संगठन का विस्तार करते हुए दिनेश जासवाल को मण्डल महासचिव के पद पर मनोनीत किया गया है। बैठक मे मुख्य रूप से बन्टू यादव जिला प्रमुख, नरेश शर्मा शैलेन्द्र सक्सेना रंजीत सिंह सेंगर सोनू गुप्ता , उमेश सोने राधेश्याम श्रीवास्तव कामेश्वर शास्त्री आदि मौजूद रहे।
Sunday, September 6, 2020
कानपुर : शिवसेना कानपुर मंडल प्रमुख ने की पदाधिकारियों संग चर्चा
कानपुर : शिवसेना कानपुर मंडल प्रमुख ने की पदाधिकारियों संग चर्चा
Reviewed by ADMIN
on
September 06, 2020
Rating: 5

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment