रिपोर्ट- शिवम सविता
कानपुर। ऐतिहासिक नगरी कानपुर जनपद के सुप्रसिद्ध पनकी हनुमान मन्दिर में संपन्न हुई. श्री रामकृष्ण कथाव्यास संघ की राष्ट्रीय बैठक जिसमें प्रमुख रूप से संरक्षक महंत श्री कृष्णदास जी महाराज ने दीप प्रज्वलित व श्री गणेश जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बैठक का शुभारम्भ किया। आपको बताते चलें की कानपुर के पनकी हनुमान मन्दिर में श्री रामकृष्ण कथा व्यास संघ की राष्ट्रीय बैठक में संघ के विकास व समाज सेवा के लिए पदाधिकारियों ने कई अहम निर्णय लिए जिसमें संघ के संरक्षक महंत श्री कृष्णदास जी ने कहा की गरीब कन्याओं के विवाह के सहयोग और जल्द ही यूपी के प्रत्येक जिले में निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन संघ के द्वारा जनहित के लिए किया जाएगा। रामकृष्ण कथा व्यास संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ० विवेक कृष्ण मिश्र ने बताया की संघ समाज की सेवा के लिए व अन्य सामाजिक कार्यक्रमों को और कई प्रदेशों में वृक्षारोपण का कार्य करते चले आ रहें हैं और सभी पदाधिकारियों व संघ के सभी सदस्यों का सहयोग निरंतर मिलता चला रहा है. राम कृष्ण कथा व्यास संघ पूरी तन्मयता व पूरी लगन के साथ समाज की सेवा करता रहेगा, राम कृष्ण कथा व्यास संघ की राष्ट्रीय बैठक में श्री रामकृष्ण कथाकार संघ की हुई मासिक बैठक पनकी मंदिर महंत श्रीकृष्ण दास जी ने सभा को सम्बोधित किया। इस अवसर पर संघ के प्रमुख लोगो मे-ओम जी महाराज, विनम्र, मृदुल, अभिलाष, प्रदीप, विवेक, सांवरिया, शिवम शुक्ल, अनिल पाण्डेय, प्रेमशंकर, पवन (प्रखर), मनीष, अशोक, नीरज, रामानंद, रामकुमार, मिथलेश, वेदप्रकाश, कुलदीप, हितेश नंदन, रविशंकर मिश्र, शोभित, पथिक, राहुल, शिवम् तिवारी, अतुल कौशिक आदि अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment