रिपोर्ट - शिवम् सविता
कानपुर - कानपुर के बर्रा गुजैनी पुल के पास नेशनल हाईवे के नीचे बसंत पेट्रोल पंप एवं कारगिल पैट्रोल पंप दोनों के बीच में घर - गृहस्थी का सामान लदे हुए मैजिक में भीषण आग लग गई । मैजिक में आग लगने से इलाके में दहशत फैल गई । कानपुर गुजैनी हाईवे में बीच सड़क पर मैजिक में लगी आग की लपटों से आने जाने वाली सवारियों में मचा हड़कंप , फायर ब्रिगेड को कॉल करने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। मैजिक में घर - गृहस्थी का सामान में बेड , चारपाई, गद्दे कुर्सियां ,छोटे गैस सिलेंडर एवं रेफ्रिजरेटर लदे हुए थे। आग लगने से छोटे सिलेंडर भी ब्लास्ट हुए । गलीमत यह थी कि पेट्रोल पंप से कुछ ही मीटर दूर पर यह हादसा हुआ और पेट्रोल पंप तक आग नहीं पहुंची यदि पेट्रोल पंप तक आग पहुंच जाती आसपास के इलाके में बहुत बड़ा हादसा हो सकता था ।
No comments:
Post a Comment