प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वें जन्मदिन के अवसर पर भाजपा दक्षिण जिलाध्यक्ष डॉ वीना आर्या पटेल के नेतृत्व में भारतीय जनता युवा मोर्चा के सहयोग से सेवा सप्ताह में रक्तदान एवं प्लाज्मा दान शिविर का आयोजन अलंकार गेस्ट हाउस में किया गया । शिविर में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं सहित 70 लोगों ने रक्तदान एवं प्लाज्मा दान किया। जिलाध्यक्ष डॉ वीना आर्या ने कहा कि कोरोना काल में ब्लड जरूरत को देखते हुए इस समय इस तरह के आयोजन की उपयोगिता और आवश्यकता बहुत बढ़ गई है। कोरोना संक्रमित मरीजों की जान बचाने में प्लाज्मा थेरेपी बहुत ही उपयोगी साबित हो रही है। इस मौके पर मौजूद भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष शशांक मिश्रा ने कहा कि युवा ही देश का भविष्य है। युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सभी आयोजनों में सदैव ही बढ़ चढ़कर भागीदारी निभाई है। परिवारवाद व जातिवाद की राजनीति करने वाली विरोधी पार्टियों को उनके सत्ता में आने के मंसूबों से युवाओं के परिश्रम और पराक्रम से ही रोका जा सकता है। रक्तदान शिविर में डॉ वीना आर्या जिलाध्यक्ष शशांक मिश्रा सरन तिवारी ज्ञानू मिश्रा शिवराम सिंह दीपांकर मिश्रा पंकज अवस्थी अंकित शर्मा अर्पित अवस्थी जेयांश शर्मा राजन सक्सेना मीडिया प्रभारी मनीष त्रिपाठी मौजूद रहे।
Monday, September 14, 2020
भाजपा पदाधिकारियों ने रक्त एवं प्लाज्मा दान कर मनाया प्रधानमंत्री का जन्मदिन
भाजपा पदाधिकारियों ने रक्त एवं प्लाज्मा दान कर मनाया प्रधानमंत्री का जन्मदिन
Reviewed by ADMIN
on
September 14, 2020
Rating: 5

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment