रिपोर्ट - शिवम् सविता
कानपुर - सुबह से ही जैसे लोगो को चिड़ियाघर खुलने की जानकारी मिली है लोग अपने परिवार के साथ यहां पहुच रहे है। चिड़ियाघर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। कोविड प्रोटोकाल का पालन हो इसकी पूरी व्यवस्था की गई है। आज से चिड़ियाघर में लोग आ सकेंगे। इसकी तैयारी पूरी जा चुकी है।डिप्टी डारेक्टर ए के सिंह का कहना है कि तैयारी पूरी कर ली गयी है ।पहले चिड़ियाघर सुबह 8 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक खुला रहता था और जब जिसका मन होता था तब वो आ जा सकता था। लेकिन अब चिड़ियाघर 2 शिफ्ट में खुलेगा। पहली शिफ्ट 8 से 12 :30 और दूसरी शिफ्ट 1से शाम 5 बजे तक कि होगी। और एक शिफ्ट में 300 लोग ही अंदर जा सकेंगे। यानी कानपुर में एक दिन में महज 600 लोग ही चिड़ियाघर घूम सकेंगे। अब ऑनलाइन टिकट की भी बिक्री की व्यवस्था की गई है। ऑनलाइन और काउंटर से जैसे ही 300 टिकट बिक जाएगी वैसे ही टिकट बिक्री रोक दी जाएगी और अगली शिफ्ट के लिए लोग टिकट ले सकेंगे। लोगो को एंट्री से पहले पूरी तरह से सेनेटाइज किया जाएगा और अंदर भी सीसीटीवी लगाए गए है कई टीम अलग अलग जगह पर रहेगी जो ये देखेगी की कोई चिड़ियाघर में बिना मास्क के न घूमे साथ ही साथ जगह जगह न थूके।
No comments:
Post a Comment