बैठक की अध्यक्षता करते हुए मण्डल प्रमुख शिवकुमार विश्वकर्मा ने पदाधिकारियों को बताया की रामराज्य का सपना दिखाने भाजपा सरकार के राज्य मे जंगलराज है महोबा के इंन्दजीत हत्याकांड हो या बर्रा के संजीत यादव फिरौती हत्याकांड का आज तक खुलासा न होना सरकार का असफल होना दर्शाता है ।राज्य मे हत्या लूट बलत्कार धर्म परिवर्तन जैसी घटनाएं चरम पर है।वही कानपुर मे दूसरे समुदाय की युवातियों को प्रेम संबंध में फंसाकर शादी करने के बाद जबरन धर्म परिवर्तन कराने के खेल मे एस आई टी की जाँच मे खुलासा हुआ की पाकिस्तान इस्लामी संगठनों के मस्जिदों के जरीये फंडिंग का मामले सामने आया है शिवसेना सरकार से माँग करती है मस्जिदों व मर्दरसों के खातों की जाँच की जाये। बैठक मे मौजूद जिला प्रमुख श्रीमती सुमन मिश्रा (महिला शाखा) ने कमेटी विस्तार करते हुए कस्तुरी सेंगर को संयुक्त सचिव मनोनीत किया गया है देवेंद्र सिंह को शिवसेना की प्राथमिक सदस्यता दिलाई गयी व बिठूर विधानसभा प्रमुख बनाने की संस्तुति की गयीं।बैठक मे प्रमुख रूप से सोमदत्त वर्मा दिनेश जासवाल नरेन्द्र शर्मा राजेश तिवारी गोविंद कुशवाहा सत्यप्रकाश विश्वकर्मा सवेश कुमार शर्मा लक्ष्मण गुप्ता शैलेंद्र सक्सेना सुमन वर्मा शिव देवी सुधा देवी सरिता चौरसिया सहित काफी संख्या में शिव सैनिक मौजूद रहे।
Sunday, September 27, 2020
शिवसेना कानपुर पदाधिकारियों की बैठक बर्रा-6 स्थित कार्यालय मे सम्पन्न हुई
शिवसेना कानपुर पदाधिकारियों की बैठक बर्रा-6 स्थित कार्यालय मे सम्पन्न हुई
Reviewed by ADMIN
on
September 27, 2020
Rating: 5

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment