- बर्तन की दुकान को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों का माल पार किया
कानपुर। विगत दिनों बुधवार देर रात चोर बर्तन की दुकान में सेंध लगाकर लाखों का माल पार कर रफूचक्कर हो गए थे। शिवराजपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नम्बर पाँच निवासी हर्षित वर्मा पुत्र स्वर्गीय प्रमोद वर्मा की गंगा रोड बाजार चौराहा के पास स्टील के बर्तन की दुकान है। पिछले बुधवार को देर रात चोरों ने पीछे से दीवार में सेंध लगाकर लाखों का माल पार कर दिया था। हर्षित वर्मा ने बताया ग्राहकों द्वारा लाया गया पुराना पीतल व लोहे के बर्तन सारा माल इसी दुकान पर रखकर ताला बंद करके रोजाना की तरह घर चले गये। उन्होंने बृहस्पतिवार को सुबह जब दुकान खोली तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। दीवार में लगी सेंध और गयाब लाखों का माल देख होश उड़ गए।
हर्षित के अनुसार घटना के बाद शिवराजपुर थानाध्यक्ष शेष नारायण पांडे को प्रार्थना पत्र दिया था। इस दौरान थानाध्यक्ष ने मामले को संज्ञान में लेते हुए प्रार्थना पत्र अनुसार अज्ञात चोरों की तलाश जारी करने को कहा था और जल्दी ही चोरी का खुलासा कर आरोपियों को पकड़ कर जेल भेजने की बात कही थी। लेकिन अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं लगा। लाखों के माल पार होने वाली इस बड़ी घटना में शिवराजपुर पुलिस की रात की चौकसी पर भी सवाल उठने लगे हैं। हुई इस चोरी के बाद स्थानीय पुलिस द्वारा रात में की जा रही सुस्त गस्त की भी बात सामने आ रही है। रातों रात सेंध लगाकर हुई इस लाखों की चोरी से व्यापारियों में आक्रोश भी है।
No comments:
Post a Comment