ग्राम प्रधान पर अपात्रों को आवास देने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप
ब्यूरो रिपोर्ट
फतेहपुर। हथगाम विकासखंड के पैगंबरपुर गफनऊ गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पात्रों को नहीं मिल पा रहा है। पात्र लाभार्थियों को प्रधान आवास देने में आनाकानी करता है। जबकि अपात्र लोगों को लाभ दिया जा रहा है। ये आरोप लगाते हुए गांव के रामदास पुत्र राम कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि उसका मकान कच्चा है और उसकी मां मुंडेश्वरी के नाम 2019 -20 में आवास के आवेदन में नाम होने के बावजूद भी आवास नहीं दिया गया। जबकि वह कच्चे मकान में रह रहा है लाभार्थी का घर बिल्कुल जर्जर और बारिश में गिर गया है। जिसकी शिकायत अधिकारियों से करने पर भी प्रधान द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। शिकायतकर्ता ने जिलाधिकारी से मांग किया है कि उसे पात्रता के अनुसार आवास उपलब्ध कराया जाए।
No comments:
Post a Comment