ब्यूरो रिपोर्ट
फतेहपुर। शुक्रवार को महिला आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ की जिला उपाध्यक्ष रेहाना परवीन के नेतृत्व में बडी संख्या में आंगनवाड़ी कर्मचारी बिंदकी तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी के कार्यालय पहुंची। उन्होंने एसडीएम आशीष कुमार को एक ज्ञापन सौंप कर आरोप लगाया कि खजुहा ब्लाक की मुख्य सेविका शारदा वर्मा द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकत्रिओं का उत्पीड़न किया जाता है। धन उगाही का आरोप लगाते हुए ज्ञापन में कहा गया है कि बाल विकास परियोजना अधिकारी के माध्यम से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को नोटिस दे कर भय पैदा किया जा रहा है। ज्ञापन में यह भी आरोप लगाया गया है कि सेवा समाप्त की धमकी भी मुख्य सेविका द्वारा दी जा रही है। एसडीएम ने आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ की जिलाउपाध्यक्ष रेहाना परवीन को आश्वासन दिया कि पूरे मामले की जांच करवा कर कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की जिलाउपाध्यक्ष रेहाना परवीन के अलावा शशि कला, गुड्डन देवी ,सुधा तिवारी, रेखा देवी, मीरा देवी, माया, सोनी आदि मौजूद रहींं।
No comments:
Post a Comment