ब्यूरो रिपोर्ट
फतेहपुर। जिलाधिकारी संजीव सिंह के निर्देश पर उपजिलाधिकारी सदर प्रमोद झा द्वारा नगर पालिका क्षेत्र में स्वच्छता व सेनिटाइजेशन के कार्य का निरीक्षण किया गया व निरीक्षण के दौरान नगरपालिका की टीम द्वारा नगर क्षेत्र के पटेलनगर, ज्वालागंज व वर्मा चौराहे पर वृहद स्तर पर सफाई अभियान चलवाया गया।
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी व सफाई निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि आगामी 48 घंटे में सदर अस्पताल चौराहा से पटेल नगर चौराहा, पटेल नगर चौराहा से वर्मा चौराहा व ज्वालागंज क्षेत्र में व्यापक स्तर पर स्वच्छता का अभियान चलाते हुए सड़क पर पड़े हुए मलबे, गंदगी व कूड़ा करकट को तत्काल हटवाया जाए व गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माना लगाते हुए कठोर कार्यवाही भी की जाए। इसके साथ ही सदर अस्पताल चौराहे से पथरकटा चौराहे के मध्य पड़ने वाले सभी भवन स्वामियों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए एक बैठक आयोजित कराने हेतु भी निर्देशित किया गया ताकि यहाँ पर साफ-सफाई करवाकर व पेड़-पौधे लगवाकर इस क्षेत्र में पड़ने वाले सभी भवनों को एक ही रंग में रंगकर मॉडल सड़क के रूप विकसित किया जा सके और भविष्य में इसी आधार पर पूरे नगर को स्वच्छ व सुंदर किया जाएगा।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार विकास पाण्डेय, अधिशासी अधिकारी व सफाई निरीक्षक के साथ नगर पालिका की टीम मौजूद रही।
No comments:
Post a Comment