रिपोर्ट - शिवम् सविता
राम नगरी अयोध्या श्रीराम जन्म स्थली में प्रभु राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखे जाने की खुशी से माहौल में पूरी दुनिया राम मय है. मंदिर की आधारशिला भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रखी गई है. कानपुर के नौबस्ता गल्ला मंडी के कृष्ण विहार में युवा छात्र शिवम् सविता के नेतृत्व में तमाम युवा साथियों ने 21 दीपक जलाकर के उत्सव मनाया. तत्पश्चात सभी युवा साथियों ने मिलकर के सुंदरकांड का पाठ किया बाद में वहां पर सभी लोगों को प्रसाद वितरित किया पूरा मंदिर प्रांगण में जय जय श्रीराम के नारे के साथ गूंज उठा. मनोज त्रिवेदी ने बताया कि उत्तर प्रदेश की प्राचीन नगरी अयोध्या सदियों से सुनी पड़ी थी जहां पर भगवान राम के लिए बने मंदिर को तोड़कर मस्जिद बनाई गई थी. लेकिन आज ऐसा कुछ फिर कलयुग में भगवान श्रीराम का आगमन अयोध्या की पावन नगरी में हो गया. जिसके लिए प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा आज भूमि पूजन कर शिलान्यास किया गया जिसकी खुशी पर दीपक जलाए गए व सुंदरकांड का पाठ भी किया गया । इस मौके पर मुख्य रूप से युवा छात्र शरद त्रिवेदी, दीपक सविता, कृष्णकांत, विष्णुकांत, आशीष, प्रदीप , वंदना , सारिका , तान्या आदि भक्त जन उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment