रिपोर्ट- शिवम सविता
कानपुर नगर। समाजसेवी सौरभ सिंह यादव को प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना प्रचार-प्रसार अभियान के क्षेत्रीय महामंत्री अवध क्षेत्र, युवा (प्रभाग) उत्तर प्रदेश पद पर मनोनीत किया गया है। यह जानकारी प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना प्रचार-प्रसार अभियान के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह (शैलू) ने बताया। जिसकी जानकारी प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश बाजपेई (युवा प्रभाग) ने पत्रकारों को दी। प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश बाजपेई ने कहाकि प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना प्रचार-प्रसार अभियान के तहत सौरभ सिंह यादव अवध क्षेत्र से क्षेत्रीय महामंत्री मनोनीत किया गया है.
उन्होंने कहाकि हम सभी को आशा है कि सौरभ सिंह यादव को जिस पद पर मनोनीत किया गया है। उसे वह बखूबी अपनी ईमानदारी व सच्ची लगन से प्रचार-प्रसार अभियान को नई दिशा व ऊंचाइयों तक ले जायेगें। आप अभियान की नीति एवं उद्देश्य का पालन करते हुए अभियान का विस्तार करेंगे एवं अभियान के कार्यों को सिद्ध करने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। इसी के साथ आए हुए सभी अतिथिगणों ने मनोनीत किये गए सौरभ सिंह यादव का तालियों से स्वागत करते हुए भरोषा जताया है। कोरोना वायरस संक्रमण को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम में सेनेटाइजर, मास्क व सोशल डिस्टसिंग का विशेष ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहाकि कोरोना एक भयावह महामारी है हम सभी को बहुत ही बचाव करना है जिससे इस खतरनाक महामारी से लड़ा जा सके।
No comments:
Post a Comment