संवाददाता शिवम् सविता
32वीं वाहिनी, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा (आई0टी0बी0पी0), महाराजपुर कैम्प परिसर
कानपुर (उoप्रo) में देश का 74वों स्वतंत्रता दिवस दिनांक 15.08.2020 को सोशल डिस्टेनसिंग पालन करते हुए बड़े हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया गया। इस शुभ अवसर पर श्री नीरज कुमार ठाकुर, द्वितीय कमान, 32वीं वाहिनी, भा०ति०सी०पुलिस बल द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं श्री सतवीर सिंह, उप सेनानी के नेतृत्व में परेड द्वारा सलामी दी गई तथा मुख्य अतिथि द्वारा सभी उपस्थित पदाधिकारियों को सम्बोधित किया गया।
कोरोना जैसे वैश्विक महामारी कोविड-19 को मद्दे नजर रखते हुए इस पावन अवसर पर
वाहिनी मुख्यालय में सोशल डिस्टेनसिंग को पालन करते हुए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया एवं स्टॉल लगाये गये। वाहिनी में उपस्थित सभी जवानों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया एवं बच्चे व महिलाओं के लिए भी विभिन्न प्रकार के खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम पर वाहिनी के समस्त अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी एवं जवानों के लिए बडा खाना (भोजन) का बन्दोवस्त भी किया गया। सभी ने वाहिनी द्वारा मनाये गये इस कार्यक्रम की प्रशंसा की। मुख्य अतिथि महोदय द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वाहिनी के अन्य पदाधिकारी श्री रामस्वरूप जोधावत, उप सेनानी एवं श्री सतवीर सिंह, उप सेनानी भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment