रिपोर्ट - शिवम् सविता
कानपुर : बिधनू थाना क्षेत्र के रमईपुर अंतर्गत स्थित दयानंद दीनानाथ एजूकेशन सेंटर के बच्चों ने पिछले गत वर्षो की भांति गई इस बार भी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के परिणाम में एक बार फिर सफलता का परचम लहराया,विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा।
विद्यालय की प्रधानाचार्या शोभना मिश्रा ने बताया कि विद्यालय ग्रामीणांचलों से जुड़ा हुआ है तथा लगभग 70 से 75% छात्र छात्राओं के अभिभावक कृषि कार्यों से जुड़े हुए हैं फिर भी शिक्षकों, छात्रों के अथक प्रयासों से यह सफलता लगातार विद्यालय और छात्र हासिल कर रहे हैं । प्रधानाचार्या इसका श्रेय विद्यालय के शिक्षकों और बालकों को दे रही हैं जिन्होंने दिन रात मेहनत करके इस सफलता को हासिल किया है। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक श्री योगेश सचान व सचिव सौरभ सचान निदेशक नीलम द्विवेदी एवं प्रधानाचार्या शोभना मिश्रा ने विद्यार्थियों को इस उत्तम सफलता के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी ।
मेधावी छात्र व उनके परिणाम
विवेक सिंह - 95.2%
शिवांश - 93%
अन्नू सिंह - 92.8%
सौरभ तिवारी - 92%
हर्षित तोमर - 91.2%
No comments:
Post a Comment