रिपोर्ट - शिवम् सविता
आवाज़ ए होप फॉर मेन संस्था द्वारा शहीद पुलिसकर्मियों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी गई । आवाज ए होप फॉर मेन संस्था पत्नी व ससुराल जनो से प्रताड़ित जैसे कि फर्जी दहेज प्रथा के केस में फंसाए गए पुरुषों को बचाने का कार्य करती है। आवाज़ ए होप फॉर मेन संस्था के जिलाध्यक्ष दीपक साहू ने कहा की कानपुर में हुई यह घटना बेहद दर्दनाक है अपनी ड्यूटी निभाते हुए शहीद हुए जवानों के परिजनों को भगवान दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।
वीर सिपाहियों के बलिदान को कानपुर ही नहीं पूरा उत्तर प्रदेश याद रखेगा। श्रद्धांजलि सभा में अनुज तिवारी (अध्यक्ष), अमरिंदर सिंह लांबा (महामंत्री),महेश कुमार सोनी (उपाध्यक्ष), दीपक साहू (जिलाध्यक्ष), जय सिंह कुशवाहा ( नगवा प्रभारी) किशन सोनकर, मनीष कुशवाहा आदि लोग उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment