रिपोर्ट - शिवम् सविता
कानपुर - कल्याणपुर की सब्जी मण्डी किसी और बड़ी महामारी का इंतजार कर रहा है, इतनी भयानक महामारी के चलते भी कल्याणपुर की सब्जी मंडी में जरा सी भी साफ सफाई नहीं दिखी। लाखों लोगों की जान से खिलवाड़ होता नजर आया। कोविड 19 की महामारी से पूरा देश जूझ रहा है लेकिन कल्याणपुर में न तो दुकानदार खुद सुरक्षित है और न ही ग्राहक , वैसे तो इन दिनों पूरे देश में कोरोनावायरस ने विकराल रूप ले रखा है लेकिन कानपुर की कल्याणपुर सब्जी मंडी शायद किसी और महामारी का इंतजार कर रही है। कल्याणपुर सब्जी मंडी में जल निकासी के ठीक प्रबंध ना होने की वजह से बारिश का पानी लबालब भरा हुआ है। जिसकी वजह से संक्रमण का खतरा भी बढ़ गया है। वही मंडी में आने वाले किसान इसी गंदगी के बीच सब्जी बेचने को मजबूर दिखाई दे रहे हैं। क्षेत्रीय पार्षद और सक्षम अधिकारियों का ध्यान इस ओर बिल्कुल नहीं जा रहा है और सभी ने सब्जी मंडी से किनारा कर रखा है।।
No comments:
Post a Comment