रिपोर्ट - शिवम् सविता
कानपुर : भीतरगांव साढ़ थाना क्षेत्र के माधवपुर मजरा अमौर गांव में एक युवक की खंबे से लगे अर्थिंग के तार में अचानक करंट उतरने के कारण चिपक कर मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक कस्बा माधवपुर निवासी कैलाश यादव 38 पुत्र सूबेदार सिंह रात लगभग 10 बजे जैसे ही लघुशंका के लिए उठा और घर के बाहर लगे खम्भे के पास आया तो लटक रहे अर्थ वायर की चपेट में आ गया तेज चीख की आवाज सुन पत्नी व पड़ोसी दौड़े तो उसे गंभीर हालत में देख उसे सीएचसी भीतरगांव ले गए जहाँ से उसे हैलट रेफर किया गया।रास्ते मे ही घायल युवक की मौत हो गयी। मौत की खबर से अनजान दो माह की बच्ची पारुल एक कोने में पड़ी बिलख रही थी जबकि कौशकी 3,पलक डेढ़ वर्ष,मृत पिता को अपलक निहार रहे थे।पत्नी विमला का भी रो रोकर बुरा हाल था।सूचना पर पहुंचे स्थनीय चौकी इंचार्ज कृष्णमोहन ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।बताते चले विधुत विभाग की लापरवाही के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में आये दिन हादसे होने के बाद भी विभाग आंखों पर पट्टी बांधे हुए है।
No comments:
Post a Comment