रिपोर्ट - शिवम् सविता
कानपुर - गुजैनी ई ब्लॉक मकान नंबर ई 49 से कई मकानों के सामने में बहा लाखो लीटर पानी जलकल एवं जल निगम का कोई भी कर्मचारी झांकने तक नहीं आता है वही सामने रहने वाले पवन तिवारी ने बताया की जल निगम मैं कई बार इसकी शिकायत की है मुख्यमंत्री की जन सुनवाई में कई बार शिकायत करी है जिसका कोई निस्तारण नहीं हुआ है क्षेत्रीय पार्षद अनिल वर्मा को भी बताया उन्होंने भी इसको संज्ञान में नहीं लिया और क्षेत्र की जनता की समस्या सुनने के लिए आए भी नहीं आये जनता परेशान है लेकिन पार्षद जी से कोई मतलब नहीं है इसकी शिकायत गोविंद नगर विधायक सुरेंद्र मैथानी से भी की है शिकायत लेकिन अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है लगता है यह लीकेज कोई बड़ी दुर्घटना को अंजाम देगा जब अधिकारी और विधायक पार्षद की आंखें कब खुलेगी, सालों, महीनों पानी सड़कों पर बहा करता है जहां एक और क्षेत्र में बूंद बूंद पानी का संकट रहता है दूसरी ओर इस प्रकार जल की बर्बादी नहीं होनी चाहिए यहां लाखों लीटर पानी की रोज बर्बादी होती है सामने पाइपलाइन फटने के कारण कई दिनों से सुबह शाम पानी की बर्बादी हो रही है इस संदर्भ में इस पर जल निगम के जीएम व अधिशासी अभियंता को जानकारी देकर बताया और यह सप्लाई लाइन है जो गुजैनी ई ब्लॉक से आ रही है इस पर अधिशासी अभियंता जल निगम ने शीघ्र फटी लाइन बनवाने का आश्वासन दिया है परंतु काफी समय हो गया कोई सुनवाई नहीं हो रही है क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे पवन तिवारी दयाशंकर वर्मा पीएम वर्मा जय सिंह कैलाश कलावती कमला वर्मा राम प्रकाश यश तिवारी राम शंकर आदि लोग मौजूद रहे
No comments:
Post a Comment