रिपोर्ट - शिवम् सविता
कानपुर -- घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के कोरांव गांव में एक युवक ने अपनी मां का बेरहमी से कत्ल कर दिया। नशे में धुत युवक ने शराब के लिए पैसे न दिए जाने पर मां के सिर पर ईंट से ताबड़तोड़ वार किए। जिससे 50 वर्षीय महिला की मौके पर मौत हो गई।ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं गांव में ही छिपे हत्यारोपी बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आपको बता दें कि गांव में रहने वाला 26 वर्षीय विजय प्रताप शराब पीने का आदि है। बुधवार शाम को वह शराब के नशे में घर आया और मां से शराब के लिए पैसे मांगने लगा।जिस पर उसकी मां से कहासुनी हुई। इसके बाद नशे में धुत विजय ने 50 वर्षीय मां सुनीता पर ईट से वार कर दिया।जिससे मौके पर ही सुनीता की मौत हो गई। वही मामले की जानकारी होते ग्रामीणो ने नशेबाज युवक को पकड़ लिया और इस घटना की जानकारी पुलिस को दी।मौके पर पहुँची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।साथ ही आलाकत्ल ईट भी बरामद कर ली।नशेबाज युवक के ऊपर घाटमपुर थाने में दर्जनों आपराधिक मामले भी दर्ज है।हालांकि मौके पर पहुची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
No comments:
Post a Comment