रिपोर्ट - शिवम् सविता
कानपुर दक्षिण :- कानपुर नगर के नौबस्ता थाने में तैनात एक सिपाही कांस्टेबल ने कल रात अज्ञात कारणों से फंदे पर झूल कर आत्महत्या कर ली है। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद। पुलिस सूत्रों ने शनिवार की सुबह यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नौबस्ता थाने में तैनात हमराही सिपाही विकास सोनी (24) पुत्र श्री राम सोनी निवासी आगरा जो की नौबस्ता थाने के पीछे राजीव नगर स्थित मकान में किराये पर रहता था | 17 जुलाई की रात्रि अज्ञात कारणों छत में लगे फंखे से झूलकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी तब हुई जब आज सुबह विकास सोनी को ड्यूटी आने के लिए किया गया फोन नहीं उठा, जिसके बाद उसे बुलाने के लिए सिपाही को उसके घर भेजा गया, जिसने आवाज लगाने के बाद जंगले से झांककर देखा तो वह फंदे पर झूलता मिला । उक्त जानकारी होने पर एसपी साउथ अपर्णा गुप्ता , एसएसपी दिनेश कुमार पी ,सीओ विकास कुमार पाण्डेय व थाना प्रभारी आशीष कुमार शुक्ला मय फोर्स के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और फोरेंसिक टीम बुलाकर कमरे का दरवाजा तोड़ सिपाही का शव नीचे उतार कर आत्महत्या के मामले की जांच में जुट गयी है, बताया गया कि सिपाही जनपद आगरा के मलपुरा कस्बे का रहने वाला है वह 2018 बैच का सिपाही है जिसकी जनवरी 2019 को नौबस्ता थाने मे पहली पोस्टिंग हुई थी नौबस्ता थाना प्रभारी आशीष शुक्ला ने बताया कि थाने में तैनात हमराही विकास सोनी कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात था। सिपाही की आगरा मे रहने वाले कुशल परिवार मे शादी तय हो गयी थी विकास सोनी थाने मे मिलनसार और कुशल स्वभाव का था संदिग्ध अवस्था मे फांसी लगा लेना यह किसी को रास नही आ रहा है बताया जा रहा है कि विकास सोनी नौबस्ता थाना क्षेत्र के राजीव नगर मे प्रमोद कुमार गौतम के मकान के एक कमरे में किराये पर रहने लगा था | पुलिस सिपाही की आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी हुई है। मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। परिजनों के आने के बाद पुलिस मामले में अग्रिम कार्यवाई करेगी।
No comments:
Post a Comment