रिपोर्ट - शिवम् सविता
घाटमपुर, कानपुर - कानपुर। घाटमपुर कोतवाली के वीरपुर फायर बिग्रेड स्टेशन के पास हुए दर्दनाक हादसे में उस वक़्त हड़कंप मच गया. जब एक तेज रफ्तार डम्फर अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे सवारी भरे विक्रम से जा टकराया जिसमे दो मासूम सहित एक युवक की मौके पर मौत ही गई. जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार डम्फर कानपुर की तरफ से घाटमपुर की तरफ जा रहा था कि तभी घाटमपुर की तरफ से आ रहे सवारी भरे विक्रम को तेज रफ्तार डम्फर ने भीषण टक्कर मार दी. जिसके चलते दो मासूम सहित एक युवक की मौके पर मौत हो गई वही मामले की जानकारी होते स्थानीय लोगो की भीड़ लगना शुरू हो गई।
इलाकाई लोगो ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में गभीर रूप से सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी घाटमपुर मे भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान एक महिला और एक युवक की ओर मौत हो गई. वही गंभीर रूप से अन्य पांच घायलों को प्राथमिक इलाज के दौरान कानपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. वही इस घटना के दौरान डम्फर चालक मौके से फरार हो गया है हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर डम्फर चालक की तलाश में जुटी हुई है।
No comments:
Post a Comment