ब्यूरो रिपोर्ट
फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के बिंदकी कोतवाली के शहजादीपुर
गांव का मामला। जहां भूतपूर्व सैनिक त्रिलोकी प्रसाद तिवारी पुत्र स्व० बलराम प्रसाद सेवानिवृत्ति के उपरान्त पैतृक मकान का जीर्णोद्धार कराकर गांव में ही निवास करना चाहता है। लेकिन गांव के ही दबंग धर्मराज सिंह, वेदप्रकाश, चन्द्रभूषण सिंह पुत्रगण स्व0 जगमोहन सिंह, पंचम सिंह पुत्र मेड़ा सिंह राहुल पुत्र नेकचन्द्र व कापिल पुत्र चन्द्रभूषण, शिवम पुत्र वेदप्रकाश आकर पीड़ित के साथ गाली गलौज की व दीवार गिरा दिया और मिस्त्री व लेबर को धमकाकर भगा दिया व दोबारा निर्माण कराने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित त्रिलोकी प्रसाद ने इसकी शिकायत उपजिलाधिकारी बिंदकी, पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा व बिंदकी कोतवाली में की लेकिन पीड़ित अभी तक न्याय नही मिल पा रहा है। पीड़ित की खुद की जमीन होने के बाद भी वह खुलेआम आसमान में तिरपाल लगाकर अपना जीवन यापन कर रहा है। पीड़ित त्रिलोकी प्रसाद ने बताया कि उक्त व्यक्तियों द्वारा पीड़ित की भूमि से रास्ता जबरन बढ़ाना लक्ष्य है पहले भी दो रास्ते अवरूद्ध कर रखा है। भूतपूर्व सैनिक न्याय की आस में दर दर भटक रहा है।
No comments:
Post a Comment