रिपोर्ट - शिवम् सविता
_कानपुर:-_ _गोविंद नगर थाना अंतर्गत रतनलाल नगर चौकी क्षेत्र के महादेव
नगर कच्ची बस्ती समीप एच.आई.जी पुलिया के पास सूर्योदय से पहले टहल रहे लोगों को सड़क किनारे बने मेडिकल स्टोर के सामने युवक का शव मिलने से लोगों में अफरा तफरी मच गई। जिसे देख इलाकाई लोगों ने मृतक की पहचान कर उसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी।_
_मौत की खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजन मृतक का शव देखकर जोर-जोर से रोने चीखने लगे जिनकी चीख पुकार सुनकर इलाके में लोगों की भीड़ जमा हो गयी साथ ही प्रमोद का शव मिलने के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी_
_जिनकी सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा_
पुलिस के मुताबिक_मृतक का नाम प्रमोद कुमार उम्र 29 वर्ष पुत्र श्री बेचेलाल है जोकि शादीशुदा था जिसकी पत्नी बेबी वा दो बच्चे अंकित 12 और छवी 9 वर्ष है जो अपने पूरे परिवार संग सीटीआई संजय नगर कच्ची बस्ती मे रहता था।_
परिजनों के मुताबिक_प्रमोद बीते दिन शुक्रवार शाम 5:30 बजे से लापता था जिसे घर वालों ने काफी ढुंढा लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला और आज सुबह लगभग 6:00 बजे के आसपास उसके
शव मिलने की खबर मिली_
No comments:
Post a Comment