रिपोर्ट- हिमांशू मौर्या
कानपुर। कानपुर नगर के महराजपुर थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। शातिर अपराधी सनोज पासवान को महोली मोड़ के पास देखा गया। महराजपुर पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में शातिर बदमाश को गोली लगने से घायल हो गया। प्रशासन का कहना है महोली के पास स्थित ढाबे मे रात्रि को हरकत करते हुए पाया गया था। पुलिस को आता देख बाईक के सहारे वहां से भागने लगा। पुलिस ने पीछा किया तो थोड़ी दूर जाकर बाइक फिसलने से बाइक सवार गिर गया। पुलिस से खुद को घिरा देख शातिर बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। महराजपुर टीम ने बचाव मे जवाबी फायरिंग की जिसमें गोली अपराधी पैर में लगी। पुलिस का कहना है सनोज पासवान पुत्र बंशीलाल मन्नापुरवा थाना रायपुरवा का रहने वाला है। इसके ऊपर मुकदमा चोरी लूटपाट मारपीट के बहुत से अपराधिक केस दर्ज है। शातिर अपराधी की बहुत दिनों से पुलिस को तलाश थी।
No comments:
Post a Comment