कानपुर में लगभग 40 डिग्री सेल्सियस तापमान के कारण गर्मी से परेशान हो रही है जनता, बिजली न आने के कारण घर में बच्चे बूढ़े सब का बुरा हाल है, कानपुर के लोगो का कहना है कि बिजली आती नहीं और जब आती है तो आधे - आधे, एक घंटे में 15 से 20 बार बिजली कटौती करते हैं ,सबसे बड़ी बात तो यह है जब बिजली विभाग के नंबर पर जानकारी के लिए कॉल करते हैं तो बिजली विभाग के कर्मचारी अभद्र शब्दों का प्रयोग व दबंगई करने को आमद हो जाते हैं, कानपुर के निवासी खबर के माध्यम से बिजली विभाग से ये जानना चाहते है कि ऐसी कौन सी समस्या हो रही है जो आए दिन बार-बार बिजली काटी जा रही है और पिछले महीने की अपेक्षा हर महीने बिल बढ़कर आ रहा है, कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन में लोगों की जमा पूंजी पहले ही खर्च हो चुकी है और अब इस महंगाई में बिजली का बिल भी बढ़कर आ रहा है।
शिवम् सविता (बाला जी)
शिवम् सविता (बाला जी)
No comments:
Post a Comment