रिपोर्ट - शिवम् सविता
नेशनल आवाज
कानपुर : सुबह के समय करीब आधे घंटे तक तेज बारिश हुई। बारिश के कारण मौमस में ठंडक आ गई। लेकिन इस बारिश ने सरकार के उन दावों की पोल खोल कर रख दी, जो दावे सरकार बनते ही सड़क और गढ्डा मुक्त सड़क बनाने के लिए किए गए थे। आधे घंटे की बारिश से कच्ची सड़कों पर पानी भर गया और नाली का पानी सड़क पर बह रहा , कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र की सरस्वती नगर वार्ड 87 की ओर जाने वाली कच्ची सड़क पर करीब एक फुट तक पानी भर गया जिसके कारण लोगों को वहां से निकलने में परेशानी हुई। इस कच्ची सड़क पर तब-तब पानी भरता है जब-जब बारिश होती है। लगातार समस्या होने के बाद भी सरकार के द्वारा किसी भी तरह का कोई सुधार कार्य नहीं कराया जा रहा है। वहीं बारिश नहीं होने के कारण लोग गर्मी से भी परेशान हो रहे थे। बारिश होने से मौसम में ठंडक आ गई थी जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है।
No comments:
Post a Comment