भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा मंडल मंत्री अर्जुन दिक्षित द्वारा आज रामलला मंदिर बक्रमण्डी चौराहे पर चीन सरकार का पुतला फूंका भारतीय जनता युवा मोर्चा के सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों द्वारा चीन सरकार का पुतला जलाया और साथ ही यह वचन लिया की चीन सरकार की बनाई हुई किसी चीज का उपयोग अब से नहीं करेंगे पुतला दहन में उपस्थित काकादेव रामनवमी समिति के आयोजक बउआ केसरवानी ,हिंदू युवा वाहिनी भारत के जिला अध्यक्ष गोविंद गुप्ता, संगठन महामंत्री सूरज पाल ,विशाल भारती ,अमन जोशी ,शोभित तिवारी ,निखिल अवस्थी ,कन्हैया सिंह आदि उपस्थित लोगों का कहना है कि चीन सरकार की इस घटिया हरकत से जो महामारी पूरे देश में फैल रही है इससे सभी को बच कर रहना होगा सभी अपने अपने घरों में रहे जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकल ले अन्यथा घर से ना निकले आप सभी के सहयोग से बहुत जल्द पूरा देश कोरोना मुक्त होगा।
रिपोर्ट - शिवम् सविता (बाला जी)
रिपोर्ट - शिवम् सविता (बाला जी)
No comments:
Post a Comment