बिधनू थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली सेन चौकी इंचार्ज सुभाष चंद्र ने आज सुबह सघन चेकिंग अभियान चलाया आपको बताते चलें वर्तमान समय में कई लोगों द्वारा नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है इसको देखते हुए आज नौबस्ता सागर राष्ट्रीय राजमार्ग में चौकी इंचार्ज सुभाष चंद्र ने पुलिस बल की मौजूदगी में चेकिंग अभियान चलाया जिसमें बिना मास्क के घूम रहे लोगों के चालान किए गए और उन्हें हिदायत दी गई कि वे लोग मास्क अवश्य लगाएं सड़क पर आने वाले दोपहिया वाहनों के भी चालान किए गए इनमें विभिन्न रूप से उन लोगों के चालान किए गए जो ना ही हेलमेट लगाए थे ना ही मास्क लगाए थे। सेन चौकी इंचार्ज सुभाष चंद का तबादला भी लोहा मंडी चौकी में किया गया था पर नए कप्तान दिनेश कुमार प्रभु एक बार फिर से सुभाष चंद्र को सेन चौकी की कमान दी है क्योंकि लॉकडाउन के समय चौकी के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में सुभाष चंद्र के द्वारा किए गए कार्यों के सराहना अधिकारियों के साथ ही आम जनता ने की थी जब से चौकी इंचार्ज सुभाष चंद्र नेचार्ज लिया है वह एक्शन मूड में है पहले उन्होंने पूरे क्षेत्र में दौरा किया और लोगों की समस्याएं जानी उनके बाद ऐसे लोगों को चिन्हित किया जो मास्क नहीं लगा रहे थे उनके चालान किए गए साथ ही साथ बुजुर्ग लोगों को हिदायत दी कि जरूरत पड़ने में ही घर से निकले क्योंकि अभी विपरीत समय है आज 10 मोटरसाइकिल ओं के साथ ही 20 लोगों के मास्क में चालान किए गए हैं आगे भी यह प्रक्रिया जारी रहेगी और जनता को भी यह समझना जरूरी है कि वह नियमों का पालन करे।
रिपोर्ट - शिवम् सविता (बाला जी)
रिपोर्ट - शिवम् सविता (बाला जी)
No comments:
Post a Comment