कानपुर। महराजपुर थाना क्षेत्र के सरसौल रेलवे स्टेशन बौसर गांव काली जी की मठिया के पास अनियंत्रित तेज रफ्तार हॉन्डा सिटी कार ने साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी जिससे साइकिल सवार बुआ व भतीजे की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। मृतक के परिजनो के मुताबिक सावित्री देवी अपनी बिटिया के ससुराल 12 जून सगुनपुर नर्वल गई हुई थी कल शाम को करीब 7 बजे सावित्री देवी अपने भतीजे लाल जी के साथ साइकिल से अपने गांव हाथीपुर जा रही थी तभी बौसर गांव काली जी की मठिया के पास अनियंत्रित तेज रफ्तार हॉन्डा सिटी कार ने साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी जिससे सावित्री देवी पति रामलाल 55 वर्षीय निवासी हाथीपुर व लाल जी पुत्र स्व० दुर्गा प्रसाद 38 वर्षीय निवासी सगुनपुर नर्वल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद कार चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया। वहीं घटना को देखकर राहगीरो ने पुलिस को सूचना दी घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर व घायल महिला को इलाज के लिए उर्सला अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने सावित्री देवी को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रिपोर्ट- हिमांशू मौर्या
रिपोर्ट- हिमांशू मौर्या
No comments:
Post a Comment