रिपोर्ट - शिवम सविता
कानपुर। आज छठा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। हालांकि, इस बार कोरोना वायरस के चलते योग दिवस का फोकस घर पर रहकर परिवार के साथ योग करने पर रहा। इस साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम ”घर पर योगा और परिवार के साथ योगा” करना रहा। नारी शक्ति वूमेन एम्पावर की अध्यक्ष कविता चतुर्वेदी ने कहा, हर साल 21 जून को मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का स्वस्थ जीवन पाने की दिशा में बहुत महत्व है। योग ना सिर्फ शारीरिक रूप से स्वस्थ रखता है,बल्कि मानसिक रूप से भी मजबूत बनाता है। इसके अलावा योग जीवन को सकारात्मकता और ऊर्जावान बनाए रखने में भी मदद करता है। इस साल योगा डे के मौके पर नारी शक्ति वूमेन एम्पावर की सभी सदस्य ने अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को मैसेज भेजकर उन्हें इस दिन की शुभकामनाएं दी और घर पर ही योगा करने की सलाह दी और उन्हे योग के बारे में जागरूक भी किया।
No comments:
Post a Comment