रिपोर्ट- हिमांशू मौर्या
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर के बिठूर थाना क्षेत्र में परगई बांगर में युवती के गायब होने पर आसपास अफरातफरी का माहौल बन गया। क्षेत्र मे जब युवती के गायब होनी का पता चला। दिनांक 2 जून को युवती मोनिका सिंह रात 1 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई थी। घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक पश्चिम, क्षेत्राधिकारी कल्याणपुर द्वारा निरीक्षण कर युवती को सकुशल बरामद करने हेतु टीम का गठन किया गया। प्रशासन के प्रयास के चलते युवती मोनिका सिंह को सही सलामत जनपद लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र में बरामद कर किया गया है। युवती से पूछताछ से पता चला कि वह अपनी मर्जी से घर से चली गई थी। युवती ने लापता होने की बात को खंडन करते हुए बताया कि घर पर ऐसी परिस्थितियां बनाई गई थी। जिससे पुलिस तथा परिवार वाले भ्रमित हो जाएं बाद बरामदगी उक्त युवती को उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।
No comments:
Post a Comment