रिपोर्ट- शिवम सविता
कानपुर। बिधनू थाना क्षेत्र अंतर्गत समाधि पुलिया के निकट तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक बिधनू थाना क्षेत्र के सागरपुरी केडीए कॉलोनी निवास शशांक (28) किसी काम से घर से निकले थे। तभी समाधि पुलिया के पास तेज़ रफ़्तार ट्रक ने पीछे से बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार युवक गिर पड़ा और ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चौकी प्रभारी सुभाष चन्द्र ने बताया कि मौके पर ट्रक को गिरफ़्तार करके पुलिस अग्रिम कार्यवाई में जुटी हुई है।
No comments:
Post a Comment