रिपोर्ट/हिमांशू मौर्या
कानपुर। उत्तर प्रदेश कानपुर जनपद के क्षेत्र में दबंग शराब माफियाओं के हौसले बुलंद है। चेक करने आए आबकारी विभाग की टीम को शराब माफियाओं ने पीटा। बताते चले कि आशीष शुक्ला की स्वरूपनगर में स्थित अपनी शराब की दुकान मे आबकारी इंस्पेक्टर व आबकारी टीम को चेक करने के दौरान वकीलों के साथ मिलकर आबकारी टीम को जमकर पीटा। अधिकारियों ने दबंग शराब कारोबारी से भाग कर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना जैसे ही स्वरूपनगर व कोहना पुलिस को लगी दोनों थानों के फोर्स ने मौके में पहुंच मामले को शांत किया दोनों पक्ष ने थाने में तहरीर दी है। आबकारी अधिकारी का कहना है कि जब टीम रूटीन चेकिंग के लिए गई। तो वह पर आशीष शुक्ला व सेल्समैन ने चेकिंग के दौरान विरोध शुरू कर दिया। जब आबकारी टीम ने इसका का विरोध किया तो दबंग शराब कारोबारी आशीष शुक्ला ने मौजूद लोगो ने साथ आबकारी इंस्पेक्टर समेत टीम के लोगो को गालिया व पीटना शुरू कर दिया। आबकारी टीम के सभी लोगो ने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना जैसे ही स्वरूपनगर व कोहना को मिली मौके में दोनों थाने का फोर्स पहुंच मामले को शांत करा दिया दोनों आबकारी इंस्पेक्टर ने थाने में दबंग शराब कारोबारी के खिलाफ तहरीर दी है।
No comments:
Post a Comment