रिपोर्ट- शिवम सविता
कानपुर। कानपुर नगर के बिधनू थाना क्षेत्र के अन्तर्गत नगवां गांव (विश्रामपुर) में जमीन और जायदाद के लिए पुत्रवधू ने अपने ही ससुर को उतारा मौत के घाट। मिली जानकारी के अनुसार रामसनेही ने पिछले वर्ष 25 लाख की खेती बेची थी जिसको लेकर आए दिन घर में विवाद होता था। पुत्रवधू ने अपने ससुर से जमीन और जायदाद के लिए विवाद किया और विवाद इतना बढ़ गया कि पुत्रवधू ने घर पर रखी सब्जी काटने वाली चाकू से अपने ससुर के पेट और गर्दन पर ताबड़तोड़ वार करके मौत के घाट उतार दिया। मृतक रामसनेही 55 वर्ष पत्नी कुसमा के दो लड़के ,दो लड़कियां बड़ा लड़का रोहित और छोटा लड़का विजय है, अपने ही ससुर को मौत के घाट उतारने वाली विजय की पत्नी ने कामिनी जो कि जगुआपुर थाना चौबेपुर की रहने वाली है कामिनी के 2 बच्चे हैं लड़की राधिका एक वर्ष और 8 माह का लड़का है। पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर हत्याभियुक्त को गिरफ्तार कर के लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।फोरेंसिक के मुताबिक मौत ज्यादा मात्रा में खून बहने के कारण हुई है।
No comments:
Post a Comment