कानपुर। सुपरवाइजर्स एसोसिएशन उ० प्र) ने जिलाधिकारी डॉ० ब्रह्मदेव राम तिवारी को ज्ञापन देकर भृष्टाचार व कर्मचारियों का उत्पीड़न तथा डीपीओ मो० जफर खां से अभद्रता व मारपीट करने वाली सीडीपीओ अनामिका सिंह के विरुद्ध कार्यवाही व एफआईआर दर्ज कराने की मांग की। बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग में कर्मचारियों के उत्पीड़न, शोषण तथा फैले भृष्टाचार की अनेक शिकायतों की जांच को प्रभावित करने के उद्देश्य से सीडीपीओ अनामिका सिंह ने डीपीओ मो० जफर खां से अभद्रता व मारपीट की जिससे विभाग के कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। सुपरवाइजर्स एसोसिएशन उ० प्र० की जिलाध्यक्ष मंजूरानी कुशवाहा व मंत्री सुनीता वैश्य ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर भृष्टाचार एवं कर्मचारियों का उत्पीड़न तथा डीपीओ से अभद्रता व मारपीट के ममाले में सीडीपीओ अनामिका सिंह के विरुद्ध एफ आई आर व विभागीय कार्यवाही की मांग की है। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी ने कहा है कि सीडीपीओ के निरंकुश रवैया व कर्मचारियों के विरुद्ध अनावश्यक पत्राचार कर उत्पीड़न शोषण की शिकायत परिषद को भी मिलती रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में परिषद अपने कर्मचारियों पर अत्याचार बर्दास्त नहीं करेंगी। श्री अवस्थी ने बताया कि बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार की सुपरवाइजर्स कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु निरन्तर अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है। परिषद अपने घटक संघ की न्यायपरक मांगो का समर्थन करता है।
Tuesday, May 19, 2020
सुपरवाइजर्स एसोसिएशन ने डीएम को ज्ञापन सौंप सीडीपीओ के खिलाफ जांच की मांग की
कानपुर। सुपरवाइजर्स एसोसिएशन उ० प्र) ने जिलाधिकारी डॉ० ब्रह्मदेव राम तिवारी को ज्ञापन देकर भृष्टाचार व कर्मचारियों का उत्पीड़न तथा डीपीओ मो० जफर खां से अभद्रता व मारपीट करने वाली सीडीपीओ अनामिका सिंह के विरुद्ध कार्यवाही व एफआईआर दर्ज कराने की मांग की। बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग में कर्मचारियों के उत्पीड़न, शोषण तथा फैले भृष्टाचार की अनेक शिकायतों की जांच को प्रभावित करने के उद्देश्य से सीडीपीओ अनामिका सिंह ने डीपीओ मो० जफर खां से अभद्रता व मारपीट की जिससे विभाग के कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। सुपरवाइजर्स एसोसिएशन उ० प्र० की जिलाध्यक्ष मंजूरानी कुशवाहा व मंत्री सुनीता वैश्य ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर भृष्टाचार एवं कर्मचारियों का उत्पीड़न तथा डीपीओ से अभद्रता व मारपीट के ममाले में सीडीपीओ अनामिका सिंह के विरुद्ध एफ आई आर व विभागीय कार्यवाही की मांग की है। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी ने कहा है कि सीडीपीओ के निरंकुश रवैया व कर्मचारियों के विरुद्ध अनावश्यक पत्राचार कर उत्पीड़न शोषण की शिकायत परिषद को भी मिलती रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में परिषद अपने कर्मचारियों पर अत्याचार बर्दास्त नहीं करेंगी। श्री अवस्थी ने बताया कि बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार की सुपरवाइजर्स कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु निरन्तर अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है। परिषद अपने घटक संघ की न्यायपरक मांगो का समर्थन करता है।
सुपरवाइजर्स एसोसिएशन ने डीएम को ज्ञापन सौंप सीडीपीओ के खिलाफ जांच की मांग की
Reviewed by 1
on
May 19, 2020
Rating: 5

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment