रिपोर्ट- हिमांशू मौर्या
कानपुर। मामला नरवल तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम पूरनपुर के पास गोल्डन पब्लिक स्कूल के पास का है। जहां कई दिनों से धड़ल्ले से अवैध खनन जोरों शोरों से जारी है भू माफियाओं को शासन प्रशासन का तनिक भी डर नही है इस विषय को लेकर नर्वल प्रशासन भी बिल्कुल अंजान बना हुआ है। मामले की जानकारी जैसे ही ग्राम प्रधान बीरेंद्र उत्तम को हुई वह अवैध खनन का विरोध करना शुरू किया तो दबंग ठेकेदार ने ग्राम प्रधान को धमकी दे डाली। यह अवैध मिट्टी डम्फर में लदकर पुरनपुर गांव से निकल रहा था कि डम्फर अनियंत्रित होकर बिजली के खम्भे से जा टकराया जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। वहीं ग्राम प्रधान का कहना है कि अवैध खनन व ओवरलोड की वजह से सीसी रोड को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। ठेकेदार से जानकारी लेने के बाद ग्राम प्रधान ने बताया कि ठेकेदार का कहना है उसके पास वैध कागज है। लेकिन ठेकेदार ने कागज दिखाने से साफ इंकार कर दिया। ग्राम प्रधान ने जब इसका विरोध किया तो ठेकेदार ने ग्राम प्रधान से अभद्रता से बात करने लगा और कहा की तुम कौन होते हो हमारा विरोध करने वाले।
No comments:
Post a Comment