रिपोर्ट- इरफान आजाद
फतेहपुर। जहानाबाद कस्बे मे आदर्श नगर पंचायत प्रशासन की अनदेखी के चलते इन दिनो पालतू गंदे जानवर (सुअर) स्वछंद घूमने से लोगों को खासकर रोजेदारों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कस्बा जहानाबाद मे इन दिनो पालतू जानवर आवारा घूमने से लोगों को बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है इन दिनो चल रहे पवित्र रमजान माह मे मलिकपुर दारागंज बाकरगंज काजीटोला आदि सहित आधा दर्जन मोहल्लों मे पशु मालिकों द्वारा सुअरों को आवारा छोड़ देने से रोजेदारो को परेशानी उठानी पड़ रही है जबकि आदर्श नगर पंचायत व पुलिस प्रशासन द्वारा इन गंदे जानवरो को बांधने के सख्त निर्देश दिये गये है किन्तु पशुपालकों पर आदेश का कोई असर नही दिख रहा है जिससे कस्बे के लोगों मे नाराजगी है। कस्बे के मालिकपुर निवासी रशीद व शरीफ आदि का आरोप है कि रमजान माह मे आवारा घूम रहे इन जानवरो पर नगर पंचायत व पुलिस द्वारा ठोस कार्रवाई नही किया जा रहा जिससे लोगो को परेशानी उठानी पड़ रही है।
No comments:
Post a Comment