कानपुर। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से आज हमारा देश हर तरह से संघर्ष कर रहा है ऐसी स्थित में देश की गरीब जनता को अपना रोजगार छोड़ कर अपने घरों की तरफ जाने की चिंता शता रही है।
कानपुर नगर के हाइवे से गुजर रहें पैदल, साईकिल, मोटर साईकिल, कार, लोडर, बस व ट्रको से गरीब मजदूरो की भूंख व प्यास बुझाने के लिये आज दिनांक 22 मई 2020 को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक श्री बाला जी परिवार सेवा समिति फउंडेशन पनकी पड़ाव के महंत श्री जगदीश जी, शांति नर्सिंग होम घाटमपुर के डायरेक्टर डॉ ए० के० गुप्ता (यूपी रत्न), सदभावना जीवन ज्योति सेवा संस्थान के संस्थपक मनोज गुप्ता पूर्व पार्षद, विनय प्रकाश मिश्रा (योगाचार्य), राजा तिवारी(सागरपुरी), सुनील गुप्ता पनकी मंदिर, लक्छमी नारायण गुप्ता, बेटू सक्सेना, आनंद सिंह राजपूत, सुधीर सिंह, विकास, घनश्याम प्रजापति, मुकुल दीक्छित, श्याम तिवारी, मोहित सविता, राहुल गुप्ता, गौरव खत्री, चन्दन गुप्ता, छवि नाथ दुबे, रामू कुशवाहा, एस पी यादव, हिमांशु गुप्ता आदि ने पानी बिस्कुट नमकीन सहित भोजन के लंच पैकेट वितरण किये।
No comments:
Post a Comment