समाजसेविका की आमजन से अपील, डरना नही है ....
National आवाज़, लखनऊ। आज हमारा देश बहुत बड़े संकट से गुजर रहा है, कोरोना जैसी महामारी ने पूरी दुनिया को अपनी आगोश मे ले लिया है।
हमारे पुलिस कर्मी सेना के जवान डाक्टर नर्स सभी जी जान से जुटे हुए है। इसी कढ़ी में जो हमारे देश मे गैर सरकारी संस्थायें हैं, वो सब अपने अपने तरीके से समाज सेवा मे लगे हुए हैं। जिससे कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे, सभी अपनी -अपनी जान पर खेल कर लोगों की मदद कर रहे हैं।
इसके अलावा कुछ लोग राजनीति कर रहे हैं, ये समय हम सभी को एकजुट होने का है, एक दूसरे का सहयोग करने का है, और अगर सच में देश के लिये कुछ करना चाहते हो तो अपने -अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें, एक सभ्य नागरिक होने का परिचय दें।
इस बात का भी ध्यान रखें कि मेरे आसपास कोई भूखा तो नहीं है, अगर ऐसा है तो उसे तुरन्त भोजन पानी देने की कृपा करें।अपने आप को, अपने परिवार को और इस समाज को एकजुट होना है, और अगर सच में देश से कोरोना को हराना है तो हम सब को सरकार का समर्थन करना है।
मैं अपने शब्दों को विराम देना चाहूंगी, धन्यवाद।
स्नेह अग्निहोत्री
सामाजसेविका, कानपुर
(कोरोना काल)
लॉकडाउन, विशेष...🖋
ब्यूरो रिपोर्ट: नेशनल आवाज़, लखनऊ
☎️ +91 9935170067
📞 +91 87268 40551
No comments:
Post a Comment