रिपोर्ट- मंगल सिंह तोमर
कानपुर। प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंड़ल उत्तर प्रदेश द्वारा दिनांक 26 मार्च से प्रदेश के 45 जनपदो मे अनूप शुक्ला प्रदेश अध्यक्ष के आवाहन पर ज़रूरत मंद ग़रीबो मज़दूरों को खाद्य सामग्री एवं लंच पैकेट निरंतर वितरित कर लोगों की मदद कर रहा है। कानपुर प्रदेश कार्यालय में व्यापारी किचन निरंतर 1000 लोगों को लंच पैकेट का वितरण करते हुए आज 42 वाँ दिन हलवा पूड़ी का वितरण किया गया। इस मौक़े पर प्रदेश अध्यक्ष अनूप शुक्ला ने कहा मुख्यमंत्री इस लॉक डाऊन के दौरान अप्रेल मई जून प्रथम सेमेस्टर की सभी स्कूलों की फ़ीस माफ़ करें साथ ही जब शराब की दुकान खुलने की परमिशन दे दी है तो कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रिक,मोबाइल, किताबें, कास्मेटिक निर्माण सम्बन्धी, गाड़ी मरम्मत आदि की दुकानो को तत्काल खोला जाना चाइए। खाना वितरण में प्रमुख रूप से जे पी यादव,आकाश जायसवाल, नरसिंह जायसवाल, द्वारिका जायसवाल, जितेंद्र अग्रवाल पदाधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment