फतेहपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रवासियों की भारी भीड़ होने तथा सामाजिक दूरी का पालन करके खड़े ना होने की सूचना पुलिस पहुंची। पुलिस के पहुंचते ही लोग सामाजिक पूरी का पालन करते हुए खड़े हो गए। दूसरे प्रांतों से प्रवासियों का लगातार आना जारी है धीरे-धीरे प्रवासियों की संख्या बढ़ती जा रही है। आज रविवार की दोपहर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिन्दकी में प्रवासियों की भारी संख्या देखी गई। युवाओं के साथ महिलाएं और उनके बच्चे भी भारी संख्या में मौजूद थे ।महिलाओं के लिए अलग लाइन लगाई गई थी। जबकि युवकों के लिए अलग लाइन लगी थी। यह प्रवासी हरियाणा, अजमेर ,अहमदाबाद, नागपुर, गुजरात ,मुंबई व नासिक से आए हुए थे। यह लोग कई दिन पहले अपने स्थान से चले और हजारों किलोमीटर पैदल या तो छोटे-मोटे रास्ते में मिले साधनों से यहां तक पहुंचे हैं ।जिन का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसके बाद घरों में आइसोलेशन में रहने की हिदायत के साथ गांव घर को भेजा गया। पिछले कई दिनों से लगातार प्रवासियों की संख्या बढ़ती जा रही है।
No comments:
Post a Comment