रिपोर्ट- हिमांशु मौर्य
फतेहपुर। कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव के लिए सभी को लॉक डाउन का पालन करने के लिए प्रेरित करें। लोगों को समझाएं कि घरों के अंदर रहे बाहर मत निकले आवश्यकता पड़ने पर ही घरों से बाहर निकले। यह बात विधायक करण सिंह पटेल ने खजुहा ब्लाक मुख्यालय में प्रधानों आशा बहुओं तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ कोरोना वायरस से बचाव के लिए आयोजित की गई एक बैठक में कहा। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण जैसी महामारी बचने का सबसे बड़ा उपाय यह है कि हमें स्वयं जागरूक होना होगा और दूसरे को भी जागरूक करना होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित लॉकडाउन का पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि आप सभी लोग समाज के जिम्मेदार व्यक्ति हैं ऐसी स्थिति में आप की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है ।आप स्वयं तो जागरूक हैं लेकिन समाज के उन लोगों को भी जागरूक कीजिए जो अभी कोरोनावायरस संक्रमण जैसी भयंकर बीमारी के मामले में अभी गंभीर नहीं है। लोगों से बताएं कि अधिक से अधिक घर में ही समय बिताएं। आवश्यकता पड़ने पर ही घरों से बाहर निकले और जब घर से बाहर निकले तो मास्क लगाकर निकले लोगों से बातचीत करने के दौरान 2 मीटर की दूरी बनाए रखें समय-समय पर हाथों को सैनिटाइज करते रहे और काम पूरा होने के बाद तुरंत घर को वापस चले जाएं। उन्होंने कहा कि खासकर ग्राम प्रधान इस बात का ध्यान रखें कि जो भी प्रवासी बाहर से आते हैं। उनको सीधे घर ना जाने दें स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा उनका परीक्षण कराएं। जांच के बाद उन्हें गांव के बाहर स्कूल में कम से कम 21 दिन के लिए आइसोलेशन में रखें और सिर्फ रखने से काम नहीं चलेगा। बल्कि उनके खाने-पीने का इंतजाम भी करें इसी सेवा और उपकार के द्वारा लोगों का कल्याण होगा उन्होंने मौजूद आशा बहुओं तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से कहा कि वह क्षेत्रों में जाएं तो निश्चित रूप से कोरोनावायरस से बचाव के लिए लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करने का काम करें। इस मौके पर खजुहा प्रमुख प्रतिनिधि सुतीक्षण सिंह ने कहा कि लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है जहां भी आवश्यकता पड़ती है ।प्रवासियों की सहायता की जा रही है।
उन्होंने क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र पंचायत सदस्य और प्रधानों से भी अपील किया कि कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करें साथी आने वाले प्रवासियों की सहायता भी करने का काम करें।
No comments:
Post a Comment