रिपोर्ट- रवीन्द्र त्रिपाठी
फतेहपुर। कोविड-19 महामारी संक्रमण काल में अपनी जान जोखिम में डालकर समाचार संकलन करने वाले पत्रकारों को समाज सेविका रचना हुसैन ने आज बिंदकी के काशी कांप्लेक्स में सम्मानित किया। श्रीमती रचना हुसैन ने इस मौके पर सेनीटाइजर, मास्क, गमछा, बुकलेट व कलम भी.पत्रकारों को भेंट किया। कोरोना महामारी के दौरान लॉक डाउन की स्थिति में जनपद के विभिन्न स्थानों ,क्वॉरेंटाइन सेंटरों में जा कर समाचार संकलन के लिए अपनी जान जोखिम में डालने वाले पत्रकारों के साहस की सराहना करते हुए प्रमुख समाज सेविका रचना हुसैन ने बिंदकी नगर के काशी कांपलेक्स में पत्रकारों को माल्यार्पण कर समाज सेविका व उनकी टीम ने शुभकामनाएं दी। इस मौके पर श्रीमती रचना हुसैन ने पत्रकारों को सेनीटाइजर, मास्क, गमछा, बुकलेट व कलम भी भेंट किया। रचना हुसैन ने आए हुए पत्रकारों के प्रति आभार जताया। सम्मानित होने वाले पत्रकारों में रवीन्द्र त्रिपाठी (दैनिक सिटीजन वायस, फतेहपुर ब्यूरो), चंद्रिका दीक्षित (दैनिक आज), अखिलेश उमराव(दैनिक जागरण), अमित कुमार(बोलती खबरें), संदीप सिंह(हिन्दुस्तान), राजेश वर्मा(जे एम डी चैनल), उपेंद्र अवस्थी (अमर उजाला), सोम दत्त द्विवेदी, बबलू सिंह, सत्येन्द्र दीक्षित, प्रमोद कुमार, बिपुल पटेल,राहुल यादव आदि प्रमुख हैं। स्वागत करने वालों में भाजपा नेत्री नगर की प्रमुख समाज सेविका रचना हुसैन के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र दुबे, नगर महामंत्री बृजेश मिश्र, पूर्व मंडल अध्यक्ष दिनेश तिवारी, नगर महामंत्री धर्मेद्र मिश्र, अखिलेश त्रिपाठी, ज्ञानेन्द्र मिश्र, सक्षम तिवारी, रजत अग्रवाल, सुतीक्षण सिंह ( ब्लाक प्रमुख खजुहा), तनवीर आलम, महिला नेत्री राधा निषाद व ममता सिंह टीम में शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment