रिपोर्ट- हिमांशु मौर्य
कानपुर नगर। घाटमपुर कोतवाली के कस्बा क्षेत्र में शनिवार सुबह उस वक़्त हड़कंप मच गया। जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को टक्कर मार दी। जिसके चलते युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार युवक आशीष जो कि रामसरी गांव का रहने वाला है।आज सुबह जब वह घाटमपुर से अपने घर के लिए जा रहा था तभी कस्बा स्तिथ बने रोडवेज बस अड्डे के पास कानपुर की तरह से आ रहे ट्रक ने युवक के जोरदार टक्कर मार दी। जिसके चलते युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। वही घटना के दौरान ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। मामले की जानकारी होते स्थानीय लोगो की भीड़ लगना शुरू हो गई। स्थानीय लोगो ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर घायल युवक को प्राथमिक इलाज के लिए सीएचसी घाटमपुर में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों ने युवक की हालत को गंभीर बताते हुए प्राथमिक इलाज के दौरान कानपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी हुई है।
No comments:
Post a Comment