रिपोर्ट- हिमांशु मौर्य
कानपुर। कानपुर नगर के साढ थाना क्षेत्र के पसेक पुरवा गांव की है। शुक्रवार देर शाम उस वक़्त हड़कंप मच गया जब संदिग्ध परिस्थितियों में इंटर के छात्र का शव कमरे में लटकता मिला। जिसके चलते पूरे परिवार में हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक आपको बता दे कि अरुण बिधनू थाना के अंतर्गत बाजपुर गांव का रहने वाला है, और वह बचपन से ही अपने मामा विनोद जो कि साढ थाना क्षेत्र के पसेक पुरवा के निवासी है, वही रहकर पढ़ाई कर रहा था। बताते चले कि अरुण इंटर का छात्र है। आज देर शाम अरुण के मामा के घर में परिवार के किसी सदस्य के न होने के चलते युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में रस्सी के द्वारा कुंडे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वही जब घर मे अरुण के मामा घर वापस आये तो उन्होंने अपने भांजे को रस्सी के सहारे लटका हुआ पाया। जिसके चलते पूरे परिवार में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी परिजनों ने फोन द्वारा पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची साढ़ पुलिस ने छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस के आला अधिकारी मामले की छानबीन में जुट गए।
No comments:
Post a Comment