रिपोर्ट- शिवम सविता
कानपुर। 25 मई 2020 लॉर्ड बुद्धा एजुकेशन सोसाइटी जिला यूनिट कानपुर के द्वारा वरिष्ठ बहुजन समाज चिंतक श्रद्धेय राम आधार जिन्होंने पेरियार ई वी रामास्वामी द्वारा अंग्रेजी भाषा में लिखित सच्ची रामायण पुस्तक का श्रद्धेय ललई सिंह यादव के अनुरोध पर हिंदी रूपांतर कर बहुजन समाज में फैली कुरीतियों और अंधविश्वास को दूर करने का अभूतपूर्व सहयोग दिया और 92 साल की उम्र में भी उन्होंने पाठन और लेखन का कार्य जारी रखा है। अभी हाल ही में उनकी एक पुस्तक प्रकाशित हुई है (भौतिकवाद बनाम अध्यात्मवाद) और दूसरी पुस्तक शीघ्र ही प्रकाशित होने की स्थिति में है। उनके सम्मान में लॉर्ड बुद्ध एजुकेशन सोसाइटी ने उनके द्वारा फेस मास्क साबुन, बिस्किट और फलों का वितरण करके सम्मान किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित जिला संरक्षक आरसी जाटव, जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह करुणाकर, जिला संयुक्त महासचिव सरोज कुमार और श्रद्धा प्रताप सिंह बौद्ध, जिला पंचायत सदस्य बड़े लाल चौहान और बसपा विधानसभा अध्यक्ष देवी चरण गौतम (भूतपूर्व) भी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment