ब्यूरो रिपोर्ट
फतेहपुर। जनपद के चांदपुर थाना क्षेत्र में खेतों में बोई चरी को जानवरों द्वारा चराने पर किसान ने जब मना किया तो दबंगों ने उसे मार मार कर लहूलुहान कर दिया।कई दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने उसकी रपट नहीं लिखी। दबंग अभी भी उसे धमका रहे हैं।
पुलिस ने मात्र एनसीआर दर्ज कर अपनी कार्यवाही की इति श्री कर लिया है।कई दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है।थाना क्षेत्र चाँदपुर के पारा धनई गांव निवासी संदीप तिवारी के खेतों में जानवरों का चारा बोया है। बबई गांव निवासी हीरापाल पुत्र भिख्खू व मुतई पाल ने जबरदस्ती खेतों में जानवरों को घुसा करके खेतों में चरी को जानवरों द्वारा तहस-नहस करने लगे जिसका विरोध करने पर दोनों ने मिलकर संदीप तिवारी को लहूलुहान कर दिया।गत 21 मई को हुई इस घटना के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है।दबंग उल्टे घायल किसान के परिजनों को धमका रहे हैं। घायल किसान अभी भी जीवन मौत से जंग कर रहा है।
No comments:
Post a Comment