रिपोर्ट- मंगल सिंह तोमर
फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा के दिशा निर्देशन में चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत मलवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत विपुल सिंह पुत्र आशुतोष सिंह चौहान निवासी बुधियापुर को एक तमंचा व एक कारतूस के साथ बुधिया पुर के मोड़ के पास गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर आज सुबह 6 बजे मलवां थाने के एसआई रामू सिंह यादव व कांस्टेबल अनिल कुमार व राजेश सिंह और सत्येंद्र सिंह आज सुबह अपने हमराही सिपाहियों के साथ क्षेत्र में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के उद्देश्य गश्त कर रहे थे तभी मुखबिर की सूचना पर किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से खड़े विपुल सिंह पुत्र आशुतोष सिंह चौहान निवासी बुधियापुर को गिरफ्तार किया। जामा तलाशी में उसके पास से एक 12 बोर का तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्त को 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया।
No comments:
Post a Comment