समाजसेवक- पिंटू गौतम
कानपुर। देश मे लॉकडाउन के बाद से दिहाड़ी मजदूर व रोज के कमाने वालों के सामने दिक्क़ते आ गई। लेकिन शासन प्रशासन के साथ कई समाजसेवियों ने लॉकडाउन के बाद से पैदल चल रहे राहगीरों व अपने आसपास सभी जरूरतमन्दों की सेवा में निरन्तर लगे हुए है। वहीं आपको बताते चले कि कानपुर नगर के छोटे से गांव नजफगढ़ के रहने वाले समाजसेवक पिंटू गौतम अपने साथी
नवल कुमार, रविकांत, संजीत गौतम, दीपक गौतम, मनोज कुमार, सन्तोष कुमार, अशोक, सुमित, बलबीर गौतम के साथ लॉकडाउन के बाद से असहाय व जरूरतमन्दों की सेवा में निरंतर लगे हुए है।उन्हें अपने आसपास कहीं से पता चल जाता है कि किसी के घर मे राशन सामग्री नही है। वह तुरंत राशन सामग्री लेकर उसके घर पहुंच जाते है इस दरियादिली के लिए लोग उनकी दिल से सराहना कर रहे है। जरूरतमन्दों ने बताया कि लॉकडाउन के बाद से ही हम लोगों के घर में चूल्हे नही जल रहे थे लेकिन समाजसेवक पिंटू गौतम व उनके सभी साथी मसीहा बनकर हम लोगों की मदद कर रहे है। पिंटू गौतम समाजसेवक ने कहाकि मुझे लोगों की मदद करने में बहुत अच्छा लगता है। बताते चले पिंटू गौतम समाजसेवक व उनके साथी नवल कुमार, रविकांत, संजीत गौतम, दीपक गौतम, मनोज कुमार, सन्तोष कुमार, अशोक, सुमित, बलबीर गौतम लॉकडाउन के बाद से निरंतर असहाय व जरूरतमन्दों के घर-घर जाकर राशन सामग्री बांट रहे हैं।
No comments:
Post a Comment