रिपोर्ट- रवीन्द्र त्रिपाठी
फतेहपुर। सूबे की योगी सरकार ने लाखों की लागत से सभी जनपदों में गौशाला खुलवायें है। गोशालाओं में अन्ना विचरण करने वाले गोवंशों को रखा जाना है। इनके लिये भूसे,हरे चारे के साथ बीमारी होने पर देख रेख के लिये पशु चिकित्सालय से डाक्टरों की टीम भी लगाई गयी जो समय-समय पर गोवंशो का परीक्षण करती है। लेकिन डाक्टरों की लापरवाही और उपेक्षा से एक दर्जन गोवंश बीमार पड़ गये। सूचना पाकर बजरंग दल फतेहपुर के कार्यकर्ता सलेमाबाद गोशाला पहुंचे बीमार गोवंशो को देखकर आक्रोश जाहिर किया।
बजरंगदल फतेहपुर के कार्य कर्ता जीतू जी, आनंद तिवारी, मिंटू सोनी, रुद्र कश्यप, यश, पप्पू आदि तेलियानी ब्लाक के सलेमाबाद गौशाला पहुंचे उन्हें एक दर्जन गौवंश बीमार मिले कार्य कर्ताओं कि आरोप है की बीमार गोवंश अंतिम सांसे ले रहे है। आनंद तिवारी का कहना था कि वहां के कर्मचारियों सहित ग्रामीणों ने बताया डॉक्टर साहब को फोन करो फोन नहीं उठाते है ना आते है जिससे बेजुबान गोवंश तड़प तड़क कर मरने को मजबूर है। वहीं कोरोना महामारी से देश लाकडाउन है सूबे के मुखिया ने प्रशासन को निर्देश दिये की सभी लोगों तक राशन पहुंचाया जाये,जानवरों को भी खाना देने को कहा। जनपद के सभी गोशालाओं में गोवंशों के लिये सही ढंग से चारे का प्रबंध तक नहीं है बदइंतजामी के चलते गोवंशो को पेट भर चारा नहीं दिया जाता। बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने मामले को आला अधिकारियों से अवगत कराने की बात कही हैँ।
No comments:
Post a Comment